Corona Virus Infection से बचने के लिए Pet Animals को Mask पहनाना सही या गलत | Boldsky

2021-06-10 56

world and now the outbreak of second wave of corona continues in many countries. At the same time, it is now being said that there is a risk of spreading corona infection from animals to humans. Many studies have been done regarding this. In which it has come to the fore that the chances of humans getting corona infected from animals are low, but the infected person can spread the virus to animals. If you have pets, treat them as you would your family members to protect them from possible COVID-19 infection. Because there is a risk of spreading the Kovid-19 virus from an infected person to an animal. Pet owners should reduce the interaction of their animals with outsiders. Keep your pets at home, do not let them roam outside. Avoid taking pets in public places where there can be a large crowd of people. Do not put masks on pets. Masks can harm them.

COVID-19 Infection: पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण ने जमकर कहर ढाया है और अब कई देशों में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. वहीं अब कहा जा रहा है कि मनुष्यों में जानवरों से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है. इसे लेकर कई स्टडी हो चुकी हैं. जिनमें सामने आया है कि जानवरों से इंसान के कोरोना संक्रमित होने के चांस कम हैं लेकिन संक्रमित व्यक्ति जानवरों में वायरस फैला सकता है. यदि आपके पास पालतू जानवर हैं, तो उनके साथ वैसा ही व्यवहार करें जैसा आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ करते हैं ताकि उन्हें संभावित कोविड-19 संक्रमण से बचाया जा सके. क्योंकि संक्रमित व्यक्ति से जानवर में कोविड-19 वायरस फैलने का खतरा है. पालतू जानवरो के मालिकों को अपने जानवरों का बाहरी लोगों से इंटरेक्शन कम कर देना चाहिए. अपने पालतू जानवरों को घरों में ही रखें उन्हें बाहर घूमने न दें. सार्वजनिक जगहों पर जहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ हो सकती है वहां पालतू जानवरों को ले जाने से बचे. पालतू जानवरों पर मास्क न लगाएं. मास्क उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है.

#CoronaVirusPetAnimalsMask

Videos similaires